ब्रेकिंग न्यूज़
Gujarat News गुजरात पालिताना के खाखरिया गांव में मोबाईल नेटवर्क की प्रॉब्लम से लोग परेशान
रिपोर्टर विवेक पंड्या गुजरात
हम आज 5G नेटवर्क और कुछ समय बाद 6G नेटवर्क में शिफ्ट होंगे हम आप को गुजरात के एक ऐसे गांव के बारे में बता रहे है कि जहाँ हर दीपावली में नेटवर्क इसयू रहता है हम बात कर रहे है गुजरात के पालिताना के पास आए एक खाखरिया गांव की यहाँ पर हर त्योहार में या जब जब गांव मे भीड़ होती है तब तब मोबाइल नेटवर्क नही चलता जिसमे VI ,JIO ,Airtel ,BSNL माने कोई भी कंपनी का नेटवर्क यहाँ दीपावली के त्यौहार में मौजूद नही रहता जरा सोचने वाली बात है आज हर कोई ऑनलाइन की बात कर रहा है पर यहाँ तो कोल भी मुश्किल से लग रहे है तो अगर कोई इमरजेंसी हुई तो लोग फोन कैसे मिलाए?? गांव के लोगो का सिर्फ इतना कहना है कोई भी नेटवर्क हो बस आना चाहिए