ब्रेकिंग न्यूज़
Uttar Pradesh News लखनऊ के थाना ठाकुर गंज पुलिस ने लापता बच्चे को परिवार से मिलाया!!
रिपोर्टर विनय कुमार शुक्ला लखनऊ उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़।
थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के अंतर्गत बालागंज चौराहे पर मां से बिछड़ गया था बच्चा!! पुलिस टीम को क्षेत्र में गश्त के दौरान दिखा भटकता हुआ बच्चा!! पुलिस टीम ने लापता बच्चे के परिजनों का कड़ी मशक्कत से लगाया पता परिजन सूचना दी!!अपने बच्चे को सकुशल पाकर परिजनों के चेहरे पर खिली मुस्कान!! साथ ही SHO श्रीकांत राय व पुलिस टीम के कार्य की सराहना करते हुए परिजनों ने दिया धन्यवाद!!