Madhya Pradesh News वृद्ध का पानी में डूबने से हुआ मौत दो दिन में मिला शव, 2नवम्बर को हुआ पोस्ट मार्डम एवं अंतिम संस्कार किया गया
रिपोर्टर इन्द्रमेन मार्को मंडला मध्यप्रदेश
सुड़गांव@मंडला। जिले के बाहुल्य आदिवासी क्षेत्र थाना मोहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगारपुर के पोषक ग्राम गोरखपुर निवासी हीरामन मरावी पिता बल्कू मरावी उम्र लगभग 65 वर्ष का 31 अक्टूबर को दोपहर लगभग 12- 1 बजे के बीच नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गया, बता दें कि मृतक धनगांव से अपने गांव गोरखपुर आ रहा था, तभी गोरखपुर शांति आश्रम घाट नर्मदा नदी में नाव से पार करना चाहा लेकिन नाव गोरखपुर तट पर रहा, हीरामन मरावी ने नाव को लेने के लिए नदी में तैरकर जा रहा था जैसे ही अधिक गहराई में चले जाने से पानी में डूब गया। घटना की जानकारी परिवार जनों ने थाना मोहगांव पुलिस को दी गई तत्काल थाना प्रभारी क्रांति कुमार ब्रम्हे ने अपने पुलिस स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक हीरामन मरावी के शव को नदी में खोजबीन में जुट गये थे, वही मंडला से एसडीआर एफ टीम भी खोजबीन में जुटे रहे लेकिन मृतक व्यक्ति का शव का पता नहीं चल पाया था। मोहगांव पुलिस स्टाफ और मंडला से एसडीआर एफ टीम 1 नवम्बर को पुनः घटना स्थल पर पहुँच कर शव को खोजने में जुट गये। जो 1 नवम्बर को शाम 4: 30 बजे के लगभग मृतक हीरामन मरावी के शव नर्मदा नदी में मिल गया। खोजबीन करने में मोहगांव पुलिस और एसडीआर एफ टीम मंडला सहित ग्राम के लोगों के द्वारा बहुत खोजबीन करने पर सफलता हुआ। तत्पश्चात पुलिस पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहगांव भेज दिया। जहाँ पर शव का पोस्टमार्टम 2 नवम्बर को हुआ। इस दौरान मोहगांव थाना प्रभारी क्रांति कुमार ब्रम्हे, ए एस आई सोन सिंह मरकाम, आर. ओमप्रकाश, आर. रेवा मरावी, मंडला से एसडीआर एफ टीम शामिल रहे।