Madhya Pradesh News रीवा जिला के थाना हनुमना क्षेत्र मे गाय की बछिया के साथ दुष्कर्म करने का मामला आया सामने आरोपी के खिलाफ धारा 377का मामला हुआ दर्ज

✍️रिपोर्टर प्रदीप कुमार मिश्र त्योंथर रीवा मध्यप्रदेश
मामला हनुमना थाना अंतर्गत ग्राम मलैगवा से सामने आया है जहाँ पर फरियादी रामबहादुर केवट नें थाने मे जाकर शिकायत दर्ज करायी है ज़ब मै बीती रात्रि 7बजे थ्रेसर लगाने खेत चला गया था लौटकर 11बजे रात्रि आया तो देखा की युवक प्रभुनाथ केवट पिता गेंदालाल केवट निवासी मलैगवा जो दो साल की गाय की बछिया के चारों पैर बांधकर नर्वस्त्र होकर कुकर्म कर रहा था जैसे हि पकड़ने की कोशिस की तो धक्का देकर भाग गया जिसके शिकायत पर थाने मे अपराध क्रमांक 85/23धारा 377और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 11के तहत मामला दर्ज कर विवेचना मे लिया गया वहीं फरियादी सहित ग्रामीणों नें ऐसे आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है अब सोचने की तो बात है विवश कर रही है की क्या अब गौ माता या गौ वंश भी इन दरिंदगो का दुष्कर्म का शिकार होंगी क्या अब सनातन धर्म हिन्दू धर्म की परम् पूज्यनीय माँ गौ भी अब सुरक्षित नहीं श्रीमान पुलिस अधीक्षक रीवा एवं एडिशनल एसपी मऊगंज श्री विवेक लाल जी से एवं थाना प्रभारी हनुमना से गांव समाज की जनता एवं क्षेत्र की जनता तथा सनातन धर्म एवं हिन्दू धर्म के प्रति आस्था रखने वाले महानुभावो के द्वारा मांग की जाती है की ऐसे आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान किया जावे ताकि भविष्य मे और कोई गौ माता या फिर गौ वंश के साथ दुष्कर्म करने हि नहीं स्वप्न मे भी ऐसा विचार न हो ऐसे आरोपी का मुँह देखना पाप है यह आरोपी हिन्दू धर्म एवं आस्था के प्रति भारी क्षति पहुंचाया है इसलिए कठोर सजा लागू की जाय |