Uttar Pradesh News इंटरनेशनल स्कूल ग्वालियर बायपास लुहन्ना चौराहे के समीप में पौधारोपण करके किया गया।

ब्यूरो चीफ सागर कुमार पोरवाल इटावा उत्तर प्रदेश
लायंस क्लब इटावा द्वारा पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए एक वृहद पौधारोपण अभियान के द्वितीय चरण में आज दिनांक 13/08/2024 को लायंस क्लब इटावा के सचिव लायन परिधि वर्मा के शिक्षा संस्थान डी के इंटरनेशनल स्कूल ग्वालियर बायपास लुहन्ना चौराहे के समीप में पौधारोपण करके किया गया। यह अभियान 15/08/2024 तक अनवरत जारी रहेगा। विद्यालय के प्रांगण में आज फायकस पलाश ,पीपल,नीम,बरगद आदि के छायादार पौधों को रोपित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक , प्रधानाचार्य एवम उनके शिक्षकों द्वारा उक्त पौधों की सुरक्षा का संकल्प भी लिया गया। स्कूल के बच्चों द्वारा भी इस कार्य में उत्साह पूर्वक भागीदारी की गई।
उक्त पुनीत कार्य में के मंडल के रीडिंग एक्शन कार्यक्रम चेयरपर्सन एम जे एफ लायन सुरेश अरोड़ा, अध्यक्ष लायन ज्ञान अग्रवाल, सचिव लायन परिधि वर्मा कोषाध्यक्ष लायन गौरव पोरवाल, लायन आशीष पोरवाल, लायन मुनीश बंसल, लायन अनुराग मिश्रा, लायन रविकांत अग्रवाल, लायन राजेश अग्रवाल, एम जे एफ लायन डा एस सी गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।