ब्रेकिंग न्यूज़

Madhya Pradesh News शासकीय योजनाओं का लाभ किसानों को समय पर दिलाए,गरीबों को लाभ दिलाकर सरपंच निभाये अपना कर्तव्य- विधायक हरिशंकर खटीक

ब्यूरे चीफ मुहम्मद ख्वाजा टीकमगढ़ मध्य प्रदेश

पलेरा।। पलेरा में आज जतारा विधानसभा के विधायक हरिशंकर खटीक ने जनपद नवीन बिल्डिंग का फीता काटकर किया उद्घाटन साथ में विधायक हरिशंकर खटीक ने जनपद के सभागार में सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की मीटिंग ली और साथ में पलेरा जनपद के सभी सरपंच, सचिव, पटवारी, सभी लोगों की मीटिंग ली जिसमें जतारा विधानसभा के विधायक हरिशंकर खटीक ने कहा कि जितने भी सरपंच यहां हैं वह लोग अपनी-अपनी पंचायत में गरीब किसनो को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाए एवं पेंशन बीपीएल एवं जनपद से संबंधित सभी शासकीय योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर लाभ दिलाए साथ में विधायक हरिशंकर खटीक ने कहा कि क्या कोई सरपंच अपने पंचायत के स्कूलों में जाकर मध्यान्ह भोजन को चेक करता है तो सभी सरपंच दंग होकर रह गए लेकिन आज सभागार में सभी सरपंचों ने जतारा विधानसभा के विधायक हरिशंकर खटीक के सामने कहा कि हम आज से सभी पलेरा जनपद के सरपंच अब अपनी अपनी पंचायत में स्कूलों का एवं स्वास्थ्य सेवाओं का और आंगनबाड़ी केंद्रो का जाकर स्वयं जायजा लेंगे और हमारी पंचायत में लोगों को सभी शासकीय योजनाओं का लाभ मिले एवं स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों को मध्यान भोजन का लाभ मिले इसको विशेष रूप से देखेंगे और आपकी बात का हम सभी लोग ध्यान रखेंगे इस कार्यक्रम में मौजूद जतारा विधानसभा की विधायक हरिशंकर खटीक एवं बराना मंडल के मंडल अध्यक्ष रघुवीर लोधी, पलेरा मंडल अध्यक्ष महेश पटेरिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश नायक,नगर परिषद सांसद प्रतिनिधि पवन सिंघया, सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता,जतारा एसडीएम, जतारा रेंजर शिशुपाल अहिरवार,पलेरा थाना प्रभारी मनीष मिश्रा, पलेरा तहसीलदार डॉक्टर अवंतिका तिवारी, पलेरा सीएमओ, पलेरा जनपद पंचायत सीईओ, पलेरा विद्युत विभाग के कर्मचारी एवं पटवारी आर आई एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इस सभागार में मौजूद रहे।।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button