ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News आज जन सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष वसीम उल हसन खा के नेतृत्व में एक मंडल आसरा

रिपोर्टर रफीउल्लाह खान रामपुर उत्तर प्रदेश

कॉलोनी डूंगरपुर पहुंचा, जहां पर लोगों की जन समस्याएं सुनी जन सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष वसीम उल हसन खान ने बोलते हुए कहा, कि! आसरा कॉलोनी डूंगरपुर से लगातार लोगों के फोन आ रहे थे, लोग बहुत परेशानी की जिंदगी जी रहे है! जिसमें आज हमारी टीम ने यहां पर सर्वे किया और देखा, कि! क्या-क्या परेशानी लोगों के साथ हैं? पुरी कॉलोनी के अंदर जर्जर हालत में इमारतें जगह-जगह से प्लास्टर गिरा हुआ था और इमारत पर पेड़ की शाखाएं निकली हुई थी, पुरी कॉलोनी का सीवर सिस्टम ब्लॉक पड़ा हुआ है, जहां पर ओवरफ्लो हो रहा है और गंदगी बहकर बाहर सड़कों पर आ रही है, जिससे मलेरिया_डायरिया और डेंगू जैसी बीमारियों का फैलने का अंदेशा है! स्ट्रीट लाइट पूरी तरीके से बंद पड़ी है, प्रकाश व्यवस्था पूरी चौपट है पूरी कॉलोनी में रात को अंधेरा छा जाता है, छतो पर पानी की टंकियो से पानी बह रहा है, छत पर धान गेहूं उग आए हैं जिसकी वजह से इमारत के अंदर सीलन और लिंटर को नुकसान पहुंच रहा है। पार्कों के अंदर जगह-जगह गंदगी, घास और पेड़ खड़े हुए हैं जिसके अंदर सांप और बिच्छू की वजह से बच्चे खेल नहीं पा रहे हैं।
जन सेवा समिति जिला प्रशासन से यह मांग करता है, कि। आसरा कॉलोनी डूंगरपुर के अंदर सर्वे करा कर संज्ञान लेकर लोगों की समस्याएं को दूर करने का आदेश करें और इस संदर्भ में बहुत जल्द जन सेवा समिति एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सोपेगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद विक्की मिया जिला अध्यक्ष रेहान खान नगर अध्यक्ष हारिस शमसी
सलीम खान साहिल खान फरीद खान वसी खान शेबू खान मीडिया प्रभारी इरफान उस्ताद
आदि मौजूद थे

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button