ब्रेकिंग न्यूज़
पंचायत भवन को बना डाला बारात घर

मनोज कुमार रिपोर्टर
महोबा:- विकासखंड पनवाड़ी क्षेत्र के लोहरगांव के पंचायत भवन ग्रामीणों को ऑनलाइन सुविधा तो दे नहीं सका मगर ग्रामीणों ने इस पर कब्जा कर इसे बारात घर बना डाला रविवार की रात पंचायत भवन में बरात ठहराई गई थी और यहां इधर-उधर कचरा के ढेर लगे हुए थे ग्रामीणों ने बताया की प्रधान और सेक्रेटरी ने पंचायत भवन को खोलने में रुचि नहीं दिखाई इसमें विवाह आदि आयोजन में इस्तेमाल किया जाता है