ब्रेकिंग न्यूज़
Madhya Pradesh News यूएई दुबई मैं इंडियन रियल इस्टेट अवार्ड नाईट संपन्न

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
यूएई, दुबई में ग्रैविटी इवेंट्स द्वारा गोल्डन ब्रिक अवार्ड 2024 का आयोजन किया गया जिसमे भारत के प्रतिष्ठित रियल एस्टेट व्यवसाई, बिल्डर्स एवम डेवलपर्स को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ठ कार्यों हेतु सम्मानित किया गया। इवेंट में मध्यप्रदेश के रहने वाले यूएई के मशहूर समाजसेवक तल्हा आरिफ और अरब सोशलाइट मख्तूम अलमारजूकी दिवा ग्रुप की सीईओ निकोल रोड्रिग्यूज, सोशल वॉलंटियर मुनीर मुस्तफा एवम व्यवसाई कमेटी के अन्य लोग उपस्थित रहे। ग्रैविटी इवेंट के सीईओ शारिक खान ने सभी अतिथियों का विशेष आभार व्यक्त किया।