ब्रेकिंग न्यूज़

Rajasthan News मीना समाज के कूटरचित लेटरपैड व रबर मोहर के दुरुपयोग के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की माँग

ब्यूरो चीफ संजय मीणा किशोरपुरा झुंझुनू राजस्थान

सीकर। सोमवार को मीना समाज के मातृ-संगठन राजस्थान आदिवासी मीना सेवा संघ के जिला सीकर एवँ नीमकाथाना के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष सीमा मीना की अगुवाई में सीकर पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव तथा नीमकाथाना पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत को परिवाद प्रस्तुत करके सोची समझी साजिश के तहत लाभ प्राप्त करने की बदनीयती से संगठन के कूटरचित लेटरहैड, रबर मोहर, पदनाम एवँ बैनर का दुरुपयोग करने तथा समाज में भ्रम एवँ तनाव फैलाने वाले अनाधिकृत लोगो के विरुद्ध मुकदमा दायर कर कड़ी कार्यवाही की माँग की है । अनाधिकृत लोगो के अवांछित एवं अवैधानिक कृत्यों से मीना समाज सबसे पुराने, रजिस्टर्ड एवँ प्रतिष्ठित संगठन की छवि धूमिल हो रही है तथा तनावपूर्ण माहौल से अनहोनी की आशंका बनी हुई है अतः एक माह में पुलिस प्रशासन द्वारा नामज़द लोगो के विरुद्ध कार्यवाही नहीं करने पर मजबूरन सी.आर.पी.सी. की धारा 156 (3) के तहत न्यायालय में इस्तगासा प्रस्तुत किया जाएगा।

पुलिस कार्यवाही नहीं होने पर न्याय के लिए कोर्ट की शरण लेंगें: बाबूलाल काँवट
जिला महामंत्री बाबूलाल काँवट ने बताया कि परिवाद में विरेन्द्र मीना सीकर, प्यारेलाल मीना सलेदीपुरा, शिवलाल मीना रींगस, राजेन्द्र मीना छाजना, चंद्रशेखर मीना सुजास, गिरधारी मीना पलसाना, भोलाराम मीना बिदोली, गोरधन मीना फतेहपुर, विनोद मीना कोटडी धायलान, सागरमल मीना काछवा, पूरणमल मीना नयाबास, मातादीन मीना कल्याणपुरा, ज्ञानप्रकाश मीना हरदासकाबास तथा चेतन मीना अजीतगढ़ पर आरोप लगाया गया है कि इन लोगों का दावा सिविल न्यायालय और जिला न्यायालय द्वारा ख़ारिज किये जाने के बावजूद ये लोग मातृ-संगठन के नाम, पदनाम, लेटरहैड, रबर मोहर का कूटरचित तरीक़े से दुरुपयोग कर रहे है और समाज के लोगो को धोखे में रखकर पारिवारिक विवादों के पक्षकारों को अनाधिकृत एवँ अवैधानिक नोटिस जारी करके छदम सुनवाई के नाम पर धोखाधड़ी एवं अनावश्यक परेशान कर रहे है। बाबूलाल काँवट ने आगे बताया कि परिवाद में उल्लेखित इन आरोपों के साक्ष्य के रूप में उन्होंने न्यायालय के फैसलों के अलावा दुरुपयोग एवं धोखाधड़ी से जुड़े दस्तावेज परिवाद के साथ प्रस्तुत किये है। पुलिस अधीक्षक ने शीघ्र कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में जिला सलाहकार जगदीश मीना मांडोता, जिला उपाध्यक्ष बजरंगलाल मीना रामकरण मीना, नीमकाथाना तहसील अध्यक्ष मनसुख मीना, मनीष मीना आदि भी शामिल रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button