ब्रेकिंग न्यूज़

Punjab News कांग्रेस पार्टी चुनाव प्रबंधन कमेटी की लोकसभा चुनावो को लेकर हुई बैठक

रिपोर्टर सतीश कुमार जालंधर पंजाब

13 मई 2024 कपूर पिंड जालंधर में की गई कांग्रेस पार्टी की लोकसभा चुनाव की बैठक डॉ रामजीत के घर साबका प्रधानमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का गले में हार डाल कर स्वागत किया गया जालंधर कांग्रेस पार्टी की चुनाव प्रबंधन को लेकर एक बैठक का आयोजन स्थानीय पंजाब लोकसभा चुनाव के लिए डॉ रामजीत के घर में रखी गई जिसकी अध्यक्षता जालंधर के ,*MLA*सुखविंदर सिंह कोटली कमलजीत सिंह लाली डॉक्टर रंजीत अश्विनी कुमार भल्ला बिट्टू रेशम लाल हरपाल कौर सब का सरपंच बलबीर कौर बलवंत राय सोमलाल इस बैठक में जो भी पार्टी की तरफ से लोकसभा चुनावो को लेकर जो विभाग बनाए गए हैं

उनमें से परिवहन विभाग, आवास विभाग, एवं प्रवास विभाग, सोशल मीडिया प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।इस अवसर पर पंजाब के सबका मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी जी ने कहा के जैसे हम 5 महीने रहने तक अच्छे काम किया

और सरकार आने पर हम और भी अच्छे काम करेंगे और इसी के साथ पूरे गांव वालों को तसल्ली दी के जैसे हमने घर में सरकारी नल से आने वाले पानी के बिल माफ किया हम वादा करते हैं की इसी तरह से काम करते रहेंगे और भी बहुत सारे वादे किए के हम आपकी आवाज को भी सुनेंगे मीटिंग चलते दौरान आदमपुर की प्रधान आशा वर्क ज्योति ने भी अपने बयान पेश किया कि हमारी मांगे भी पूरी की जाए जैसे के पूरे पंजाब में लगभग आठ लाख के तकरीबन आशा वर्क है और उनकी सैलरी बहुत कम है चन्नी जी से निवेदन करते हुए कहा कि हमारी सैलरी में भर्ती की जाए और जो आशा वर्क अभी पक्के तौर में नहीं है उन्हें पक्के करने की मांग की

सरदार चरणजीत सिंह चन्नी ने सबको तसल्ली दी के हम आपकी इस आवाज को भी सुनेंगे और पूरा करेंगे और सुखविंदर सिंह कोटली जो के आदमपुर हल्का का के MLA ने कहा हम पूरे गांव का साथ देंगे और रहते हुए कामो करेंगे कहा कि एकजुटता के सभी विभाग लोकसभा चुनावों में अहम भूमिका निभायेंगे।और कमलजीत सिंह लाली उन्होंने कहा कि हम सब एक जुट होकर चरणजीत सिंह चन्नी को जीतेंगे और लोगों को समझाते हुए कहा कि आपका वोट बहुत कीमती है अपनी वोट को अहमियत दो

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button