महाराष्ट्रराज्य

Maharashtra News मेंढामाल के समीप भेंडाळा फाटे के पास सडक दुर्घटना, में दो गंभीर जखमी.

रिपोर्टर वहाबअली सैय्यद चंद्रपूर महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के चंद्रपूर जिले के सिंदेवाही तहसील के चंद्रपूर नागपूर राज्य महामार्ग पर मेंढा माल से भेंडाळा के फाटे के समीप दुपहिया वाहन को चारपहिया वाहन के टक्कर मे दुपहिया पे सवार दो गंभीर रूप से घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को रात 8:30 बजे के दरम्यान शिवा राठोड व कार्तिक तिरमारे सिंदेवाही से डोंगरगाव(सालोडकर) जाते दुपहिया क्रमांक एम.एच.31 एम. टी.5102 को चारपहिया वाहन से टक्कर हो जाने से शिवा व कार्तिक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी सिंदेवाही पोलीस को मिलते ही घटनास्थळ पर पोलीस टीम पोहोचकर जखमी को ग्रामीण रुग्णालय सिंदेवाही में प्राथमिक उपचार कर आगे की उपचार हेतू चंद्रपूर रिफर किये जाने की खबर है. सिंदेवाही पोलीस स्टेशन के थानेदार तुषार चव्हाण के मार्गदर्शन मे घटना की जांच सिंदेवाही पोलीस कर रही है.

Indian Crime News

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button