ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News

रिपोर्टर रफीउल्ला खां रामपुर उत्तर प्रदेश

भारतीय किसान यूनियन तोमर के प्रदेश उपाध्यक्ष संजोर अली पाशा का कहना है सूत्रों से शिकायतें लंबे समय से मिल रही थी रामपुर वन विभाग की बड़ी लापरवाही से अवैध काटन चरम पर हैं और वन विभाग रामपुर हाथ पैर हाथ रख बैठा है 20 ,2, 2024 को 3:00 बजे रामपुर रेंज में पहुंचे तो कोई अधिकारी मौजूद नहीं था रामपुर रेंजर कभी रेंज ऑफिस में नहीं मिलते हैं

लोगों शिकायत करते हैं तब भी डीएफओ रामपुर कंजरवेटर मुरादाबाद कोई संज्ञान नहीं लेते हैं बिलासपुर रेंज में अवैध कटान चरम सीमा पर है वन में बिलासपुर डांडिया में आए दिन माफिया पकड़े जाते हैं कोई कार्रवाई नहीं होती है रेंजर और उनके अधिकारी मिलजुल कर अबेद कामों को अंजाम देते हैं 6 माह से ज्यादा समय बीत गया रामपुर सदर तहसील व जिले के परमिट के लिए किसान चक्कर लगा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ मोटी घूस लेकर वन विभाग अवैध कार्य को अंजाम दे रहे है बहुत सी जगह के कटन उनकी नजर में है इन्होंने मिलकर कराए हैं

उन पर कोई संज्ञान नहीं लिया है यदि ऐसा ही चलता रहा तो वन विभाग के खिलाफ किसानों को कोई बड़ा आंदोलन करना होगा और उनकी ऑफिसों की तालाबंदी की जाएगी और उसमें किशन तले डालेंगे इसके जिम्मेदार वन विभाग के जिला अधिकारी और रेंज में बैठे अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी यदि सरकार के नियम अनुसार ऑफिस में अधिकारी नहीं मिलेंगे तो उनकी शिकायत किसान महोदय जिला अधिकारी जोगिंदर सिंह को अगबत कराएंगे और उनके नाम पद के साथ दिए जाएंगे ज्ञापन के जरिए रामपुर की समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को जिला अधिकारी के द्वारा आगबत करेंगे जय जवान जय किसान

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button