
रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय झारखंड
चार कडोड पचास लाख की लागत से बनेगा डूंगरी 2 नम्बर बालू डोली से 3- 647 किलो मीटर सडक और होगा सड़क की चोडी कर्ण एव शिलान्यास नेम प्लेट मे यह भी लिखा है कि सड़क की मजबूती करण की दावा किया गया। हल्की उदघाटन नेम प्लेट मे राशी अंकित नही है । तत्पश्चात सवाददाता के प्रश्न के उतर मे विधायक ने बनने वाली सड़क की लागत की घोषणा की ।उक्त सड़क निर्माण हेतु आज झरिया विधायक पूर्णिमा निरज सिंह ने शिलान्यास नेम प्लेट का उदघाटन नारियल फोड़कर और पर्दा की रस्सी खिंचकर किया।


Subscribe to my channel