ब्रेकिंग न्यूज़
Uttar Pradesh News पीने के पानी की समस्या उठाने पर विवाद

उन्नाव के नगर पंचायत अचलगंज में कई दिनों से पानी की टँकी साफ न होने एवम गंदा एवम दूषित पानी आने की समस्या को उन्नाव निवासी श्री प्रशांत गुप्ता जो एक समाजसेवी एवम पेशे से पत्रकार हैं एवम पत्रकार होने की वजह से समय-समय पर आम जनमानस के परेशानियों के मुद्दे अपने न्यूज़ चैनलों में कभी अखबारों, कभी चैंनलों के माध्यम से उठाते रहते हैं।जिसके संदर्भ में उन्नाव निवासी एवम कुछ अज्ञात संविदा एवम आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने उनके खिलाफ थाने में केस दर्ज करा दिया।जो कि असम्मवैधानिक हैं एवम संविधान के खिलाफ है कि आमजनमानस का मुद्दा भी उठा रहे हैं एवम देश की चौथी स्तम्भ पत्रकारिता को ही दोषी बना रहे हैं।श्री प्रशांत गुप्ता पब्लिक हैंडीकैप फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एक समाजसेवी एवम पेशे से दैनिक क्राइम भारत न्यूज़ चैनल के विशेष संवाददाता पत्रकार भी हैं।