ब्रेकिंग न्यूज़
Uttar Pradesh News एमपी की मनहोत्रा कंपनी केन नदी में लिफ्टर डाल कर उत्तर प्रदेश की सीमा में घुसकर निकाल रही मोरम
रिपोर्टर अरुण कुमार धुरिया बांदा उत्तर प्रदेश
एमपी से लिफ्टर डाल कर पाइप के माध्यम से निकालते है यूपी से बालू
रात के अंधेरे में कोलावल रायपुर खदान की लिफ्टर से निकाली जा रही बालू।
रात के अंधेरे में बंदूक के दम पर निकाली जाती है लिफ्टर से बालू
एनजीटी की नियम के रोक के बावजूद भी लिफ्टर से बेखौफ होकर निकलते हैं मोरम
खंड धारक के रोक जाने पर देते है जान से मारने की धमकी।।
जिला अनूपपुर (एमपी)लीज होल्डर अमन सेठी पुरषोत्तम झा के नाम से ट्रको को देते है फर्जी रवन्ना।।
बांदा की सीमा में घुसकर लगातार गुजरते है रात के समय में ओवरलोड ट्रैकों का काफिला
बांदा आरटीओ की भूमिका कहीं ना कहीं संदिग्ध आती है नजर
पट्टा धारक ने प्रार्थना पत्र देकर लगाई बांदा जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल से गुहार।।
नरैनी तहसील के केन नदी में कोलावल रायपुर की खंड संख्या 2 का मामला