Madhya Pradesh News 22 जनवरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे नगर में निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा। रिपोर्टर दीपक तिवारी नेमावर

रिपोर्टर दीपक तिवारी देवास मध्य प्रदेश
देवास जिले के अंतिम छोर नगर नेमावर में श्री राम जन्मभूमि में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राष्ट्रीय संघ सेवक व विश्व हिंदू परिषद समेत तमाम धार्मिक संगठनों की ओर से अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत कलश व श्री राम लला की झांकी बनाकर पूरे नगर में गाजे बाजे के साथ आतिस वाजि कर निकाली गई

शोभा यात्रा में धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के अलावा हजारों की संख्या में महिला और पुरुष शामिल हुए हाथों में भगवा झंडा लिए शोभा यात्रा मेंशामिल लोगों के द्वारा प्रभु श्री राम के जयकारे लगाते रहे यह भाव्य कलश शोभा यात्रा नगर के सभी प्रमुख मार्गो से होते हुए नगर बस स्टैंड पहुंची जहां पर पुष्प वर्षा कर भाव्य कलश शोभा यात्रा का स्वागत किया गया साथ ही नगर के सभी संत जनों का पुष्पमाला व श्रीफल नारियल देकर गुरुजनों का स्वागत सत्कार बा पूजन किया श्री राम लला की आरती कर प्रसाद वितरण कर भाव्य शोभा कलश यात्रा का समापन किया गया।


Subscribe to my channel