मध्यप्रदेश
Madhya Pradesh News स्थान राममंदिर, फालका बाजार ग्वालियर अयोध्या’ नगरी के रूप में, 22 जनवरी को आयोजित होंगे भव्य कार्यक्रम

रिपोर्टर पवन कुमार गुप्ता ग्वालियर मध्य प्रदेश
ग्वालियर, 11 जनवरी । अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में उत्सव व उल्लास का वातावरण है । इसी हर्षोल्लास के पावन अवसर को ग्वालियर शहर के मुख्य बाजार ‘फालका बाजार’ में स्थित प्राचीन श्रीराम मंदिर में दि. 22 जनवरी को शहर की अयोध्या के रूप में भव्यतम् रूप में सजाया जाएगा और इस दिन यह क्षेत्र शहर की अयोध्या होगी ।
उपरोक्त आयोजन की व्यापक तैयारियों को अंतिम रूप देने की दृष्टि से आज फालका बाजार स्थित श्रीराम मंदिर में प्रबंध समिति की एक बैठक आयोजित की गई । उक्त बैठक में ट्रस्ट के अध्यक्ष-श्री रामनिवास अग्रवाल एवं महामंत्री-श्री गोविन्द प्रसाद बंसल, सहसचिव-श्री दीपक जैन, कोषाध्यक्ष-श्री मदनमोहन गर्ग, उत्सव मंत्री-श्री दीपक मंगल आदि उपस्थित थे ।

आज की बैठक में उपरोक्त कार्यक्रम की व्यापक रूपरेखा बनाने एवं इसे भव्यत्म रूप से आयोजित करने के उद्देश्य से डॉ. प्रवीण अग्रवाल जी को ‘संयोजक’ एवं श्री सुरेश बंसल जी को ‘सहसंयोजक’ नियुक्त किया गया है । साथ ही, बैठक में सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि उपरोक्त कार्यक्रम की तैयारियों को भव्य रूप देने हेतु प्रतिदिन 12.30 बजे आयोजन समिति की बैठक राम मंदिर में होगी ।
गोविन्द प्रसाद बंसलरामनिवास अग्रवाल
महामंत्री अध्यक्ष


Subscribe to my channel