ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेश

Madhya Pradesh News यातायात पुलिस द्वारा बिना हेलमेट दो पहिया वाहनों से बैंक में आने वाले ग्राहकों को प्रवेश न देने हेतु दिए निर्देश

होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट में बिना हेलमेट दो पहिया वाहनों से आने वाले ग्राहकों को प्रवेश एवं सामग्री उपलब्ध ना करने हेतु दिए निर्देश

ब्यूरो चीफ राजू जोशी महाराज छतरपुर मध्य प्रदेश

दो पहिया वाहन शोरूम से दोपहिया वाहन के साथ हेलमेट हेतु भी की अनिवार्यता

सार्वजनिक स्थलों में पीए सिस्टम के माध्यम से अलाउंस कर यातायात नियमों के पालन हेतु दिए निर्देश

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं यातायात जागरूकता हेतु वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक दलबीर सिंह मार्को एवं थाना यातायात पुलिस टीम द्वारा आज छतरपुर नगर की विभिन्न बैंक शाखाओं, होटल, ढाबो, रेस्टोरेंट, शराब की दुकानों, दो पहिया वाहन की विक्रय एजेंसियों में यातायात जागरूकता हेतु फ्लेक्स एवं बैनर लगाकर उपस्थित लोगों से यातायात संबंधी नियम बताए गए एवं सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु जागरूक किया गया।

छतरपुर नगर की पृथक पृथक बैंक की विभिन्न शाखाओं के शाखा प्रबंधकों से बैंक में प्रवेश करने वाले ग्राहक एवं कर्मचारी, तथा होटल, रेस्टोरेंट ढाबो की कर्मचारी एवं ग्राहक जो दो पहिया वाहनों से बिना हेलमेट ड्राइविंग करके आते हैं उनको प्रवेश ना देने हेतु अपील की गई। साथ ही शहर में संचालित शराब की दुकानों में आने वाले ग्राहकों को सामग्री विक्रय न करने हेतु निर्देश दिए गए। यातायात पुलिस द्वारा शहर के पृथक पृथक कंपनियां के विक्रय शोरूम में जाकर वहां के प्रबंधक से भी मोटरसाइकिल या अन्य दो पहिया वाहन विक्रय करते समय हेलमेट की भी अनिवार्यता हेतु निर्देश दिए गए। एवं शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों में का सिस्टम के माध्यम से अलाउंस करते हुए यातायात नियमों का पालन करने एवं सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु जागरूक किया गया। यातायात जागरूकता अभियान में बाजार परिसर एवं सार्वजनिक स्थलों में आम जनमानस, तथा मौजूद वाहन चालकों को 18 वर्ष के पूर्व बिना वैध लाइसेंस के वाहन न चलाने, दो पहिया वाहन में सदैव हेलमेट लगाने, अनियंत्रित गति से वाहन ना चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करने, घायलों की सदैव मदद करने, इमरजेंसी वाहनों को रास्ता देने, यातायात सिग्नल तथा संकेत का पालन करने, वाहनों में आगे एवं पीछे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगवाने के साथ-साथ सदैव यातायात नियमों का पालन करने की समझाइस दी गई। उपस्थित सभी नागरिकों को यातायात जागरूकता संबंधी पंपलेट एवं सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु हेलमेट एवं सीट बेल्ट धारण करने तथा कोहरे से बचाव हेतु एडवाइजरी पंपलेट का वितरण किया गया।

यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित घर पहुंचे।
छतरपुर पुलिस आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button