Madhya Pradesh News नगर पालिका पसान के भाजपा नेता उपाध्यक्ष अजय यादव की दादागिरी, घटिया रोड निर्माण के समाचार पोस्ट किए जाने पर देख लेने की दी गई धमकी, भालू माडा थाना मे पत्रकार द्वारा की गई शिकायत,
रिपोर्टर सूर्यकान्त मिश्रा अनूपपुर मध्य प्रदेश
यह मामला जिला अनूपपुर के नगर पालिका परिषद पसान क्षेत्र के अंतर्गत जमुना कॉलोनी वर्कर्स क्लब के बगल से नगर पालिका पसान द्वारा कराई जा रही गुणवत्ता विहीन घटिया रोड निर्माण का है, विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस रोड का निर्माण नगर पालिका के वर्तमान उपाध्यक्ष अजय यादव द्वारा किसी अन्य के नाम पर ठेका लेकर घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है,
जिस पर लोगों के द्वारा शिकायत मिलने पर रोड निर्माण स्थल मौके पर जाकर रीड न्यूज जिला अनूपपुर संवाददाता के द्वारा वीडियो ग्राफी करते हुए निर्माण स्थल पर मौजूद कर्मचारी से ठेकेदार का नाम पूछताछ करने पर ठेकेदार का नाम नहीं बताया गया , जिस पर निर्माण की स्थिति पर कवरेज करके पत्रकार द्वारा पोस्ट , प्रकाशन किया गया, तदुपरांत भाजपा के नेता वर्तमान नगर पालिका के उपाध्यक्ष अजय यादव का मैसेंजर ऑडियो कॉल के माध्यम से फोन आने लगा, पत्रकार द्वारा इनका फोन नहीं उठाने से पोस्ट डालने के 3 दिन बाद फिर से अजय यादव के द्वारा फोन किया गया जिसको अटेंड करते ही दादागिरी के साथ कड़े अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए अजय यादव द्वारा यह कहा गया मेरा निर्माण इसी प्रकार से चलेगा, तुम खूब समाचार का प्रकाशन करो, मेरा कुछ कर नहीं पाओगे, मैं तुम्हें देख लूंगा, अत्यधिक मर्यादा विहीन शब्दों का प्रयोग करते हुए फोन को काट दिया गया, तत्पश्चात पत्रकार द्वारा इस बात की लिखित शिकायत थाना प्रभारी थाना भालूमाडा से की गई है, अब ऐसे में जनता के मूलभूत सुविधाओं तथा विकास के नाम पर अपनी मनमानी तौर पर शासन के पैसों की होली खेलने वाले नगर पालिका पसान के जिम्मेदार पद पर बैठे अजय यादव को मान मर्यादा अपने पद की गरिमा से हटकर पत्रकार को जो धमकाने का प्रयास किया गया यह निष्पक्ष, निर्भीक, स्वतंत्र पत्रकारिता करने में प्रश्न चिन्ह लगा रहा है, अब देखना है नगर पालिका के प्रमुख पद पर बैठे उपाध्यक्ष अजय यादव की लिखित शिकायत पत्रकार द्वारा किए जाने पर थाना प्रभारी भालू माडा क्या कार्यवाही करते हैं ?