मध्यप्रदेश

Madhya Pradesh News ख्यमंत्री माननीय डॉ मोहन यादव जी के प्रथम रीवा आगमन पर उनका वन्दन अभिनन्दन कियें माननीय उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल जी सहित विधानसभा क्षेत्र त्योंथर के आदरणीय विधायक जी ||

रिपोर्टर प्रदीप कुमार मिश्र त्योंथर रीवा मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री जी नें रीवा में ₹337करोड़ से अधिक की लागत से विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कियें हैं |इस अवसर पर माननीय उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल जी सहित विधानसभा क्षेत्र त्योंथर के आदरणीय विधायक श्री सिद्धार्थ तिवारी राज जी एवं माननीय सांसद रीवा श्री जनार्दन मिश्र जी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व संगठन के लोग विशेष रूप से उपस्थित रहें हैं |विधानसभा क्षेत्र त्योंथर के आदरणीय विधायक श्री सिद्धार्थ तिवारी राज जी को विधानसभा क्षेत्र त्योंथर के विधायक की कमान देवतुल्य मतदाता वंन्धुओं नें सुपुर्द में दिया है तब हर पल हर समय अपने देवतुल्य मतदाता वंन्धुओ के सेवा में निरंतर की भांति लगें रहते हैं |देवतुल्य मतदाता वंन्धुओ का कहना है कि हम गरीब तथा मजदूर आदि के साथ हर वक़्त आदरणीय विधायक जी हम लोंगो के बीच रहते हैं |इसी कड़ी में विधानसभा क्षेत्र त्योंथर के ग्राम पंचायत पड़री में आदरणीय विधायक श्री सिद्धार्थ तिवारी राज जी नें श्री लालजी केवट जी की पूज्यनीय माता जी के निधन पर उनके निवास में पहुंचकर शोक संवेदना ब्यक्त कियें हैं एवं परिवार जनों को आदरणीय विधायक जी द्वारा सात्वना दिए हैं |एवं सर्व शक्ति मान ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु कामना कियें हैं |तथा सूत्रों द्वारा बताया गया है कि आदरणीय विधायक जी द्वारा धान खरीदी केंद्र में भी सभी जगहों पर विशेष ध्यान एवं औचक निरीक्षण किया जा रहा है |त्योंथर विधानसभा के मांगी स्थित धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण आदरणीय विधायक जी द्वारा किया गया है |तथा निरीक्षण कर वस्तुस्थिति जानकारी लिये हैं |मौके पर मौजूद किसान भाइयो से संवाद आदरणीय विधायक जी द्वारा किया गया है |साथ हि खरीदी केंद्र के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं |अत्यंत साफ शब्दो में माननीय विधायक जी के द्वारा कहा गया है कि अन्नदाताओ के कल्याण हेतु हमारी भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है |बताया जाता है कि आदरणीय विधायक श्री सिद्धार्थ तिवारी राज जी सुःख हो या फिर दुःख हर घड़ी अपने क्षेत्र के जनता जनार्दन के साथ खड़े रहते हैं |इसी कड़ी मे विधानसभा क्षेत्र त्योंथर के बघेड़ी स्थित ग्राम चिल्ला निवासी पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री मनोज मिश्रा जी एक्सीडेंट हो जाने के कारण चोटिल हो गयें हैं |उनके बघेड़ी निवास पर पहुंचकर स्वास्थ्य की जानकारी लिये हैं आदरणीय विधायक श्री सिद्धार्थ तिवारी राज जी तथा महामृत्युंजय भगवान से शीघ्र स्वास्थ्य में लाभ देवें ऐसी प्रार्थना आदरणीय विधायक जी द्वारा कि गईं हैं |इसी बीच आदरणीय विधायक जी से रायपुर मोड़ धान खरीदी केंद्र के खरीदी केंद्र का भी औचक निरीक्षण करें ऐसी मांग क्षेत्र के किसान भाइयो का है |बताया जाता है कि समिति प्रबंधक रायपुर मोड़ में जिस प्रकार से जमीन का मालिक एक के बाद एक होता है ठीक उसी प्रकार से समिति प्रबंधक एक के बाद एक होते जा रहें हैं |सूत्रीय जानकारी प्राप्त हुईं है कि सर्वप्रथम समिति प्रबंधक श्री रामचंद्र भुर्तिया हुए फिर उन्ही के घर से भरत भुर्तिया जी समिति प्रबंधक हुए फिर प्रकाश भुर्तिया समिति प्रबंधक हुए अब किसान भाइयों का कहना है इतने के बीच मे कई लाख से उपर शासन कि राशि मे हो सकता है घोटाला यदि बारीकी से वरिष्ठ अधिकारी द्वारा निष्पक्ष जाँच कि जाती है तों |एक कनिष्ठ ब्यक्ति वरिष्ठ समिति प्रबंधक का पद कैसे ले लिये जहाँ इसने पूर्व से कई वर्षों से सेल्समैनो के द्वारा सेवा दी जा रहीं है इनको क्यूँ नहीं प्राप्त हो पाता सेवा का अवसर आदरणीय विधायक जी से निष्पक्ष जाँच होने कि मांग हेतु स्थानीय किसान द्वारा विचार किया जा रहा है

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button