ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News 17 जनवरी को आगरा आएंगे ख्वाजा के मेहमान हाजी इलियास

रिपोर्टर वसीउद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश

आगरा बज़्मे सद्दाम अबुल उलाई संस्था के हाजी मोहम्मद इलियास अख्तर वारसी नियाज़ी ने बताया की आगमी 17 जनवरी 2024 से हजरत ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स मुबारक के जश्न आगरा में ख्वाजा के मेहमान तशरीफ लाएंगे ख्वाजा के मेहमान की व्यवस्था संस्था द्वार की जाती है जिसमें नगर निगम द्वार पंडालों की व्यवस्था जल निगम द्वार स्वच्छ पानी की व्यवस्था चिकित्सक विभाग दवा
कोठी मीना बाजार में की जाती है ख्वाजा के मेहमान सैकड़ों की तड़ाद में कोठी मीना बाजार में आते हैं संस्थान द्वार उनके लिए लंगर की व्यवस्था निशुल्क की जाती है सर्दी के करण संबंध विभाग से अपील है कि सर्दी का मामला देखते हुए ख्वाजा गरीब नवाज के मेहमानों के लिए गद्दे लिहाफ तथा हीटरों की व्यवस्था की जाए जिसे कि ख्वाजा? के मेहमानों को कोई भी पार
तथा प्रशासनिक अधिकारियों से अपील है कि कोठी मीना बाजार का शिखर अति शीघ्र ही मौका मयना कर संबंध विभाग से कार्यक्रम की व्यवस्था किये जाने के आदेश पारित करें जैसे कि समय रहते ख्वाजा के मेहमानों के लिए उचित व्यवस्था की जा सके तथा शिघरा ही जिलााधिकारी महोदय से इस संबंध में बैठक बुलाने की अपील भी की गई है बैठक में जिलाअधिकारी महोदय द्वार सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाकर दिशा निर्देश दिए जाएं जिसमें की कोठी मीना बाजार मैदान पर उचित काम शुरू ही शुरू हो सके

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button