कतरास गुजराती हिंदी मध्य विद्यालय दस महीने से वेतन से वंचित शिक्षक, जनता दरबार में लगाई गुहार
👉 विद्यालय प्रबंधन पर शिक्षकों का आरोप — दस महीने से नहीं वेतन वेतन
👉 जनता दरबार में शिक्षकों की फरियाद, वेतन और नौकरी दोनों खतरे में
👉 25 साल से सेवा दे रहे शिक्षक आज भी न्यूनतम वेतन से वंचित
धनबाद, 10 अक्तूबर 2025
प्रभारी जन शिकायत कोषांग श्री नियाज अहमद की अध्यक्षता में आज जनता दरबार का आयोजन किया गया। दरबार में कतरास के गुजराती हिन्दी मध्य विद्यालय के चार शिक्षकों ने विद्यालय प्रबंधन समिति पर गंभीर आरोप लगाए।
शिक्षकों ने बताया कि उन्हें पिछले दस महीनों से वेतन नहीं मिला है। जब उन्होंने वेतन की मांग की तो विद्यालय अध्यक्ष और सचिव ने उन्हें स्कूल छोड़ने का मौखिक आदेश दे दिया।
शिकायतकर्ताओं ने कहा कि उन्हें वर्षों से सिर्फ ₹2500 के आस-पास मासिक वेतन दिया जा रहा है — न बैंक खाते में भुगतान किया जाता है, न ही भविष्य निधि (PF) काटी जाती है। जबकि वे सभी शिक्षक 25 से 30 वर्षों से विद्यालय में कार्यरत हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनका नाम यू-डाइस पोर्टल पर नियमित शिक्षकों की सूची में पिछले दस वर्षों से दर्ज है, फिर भी प्रबंध समिति चार रिक्त पदों पर अनुमोदन नहीं कर रही है।
शिक्षकों ने प्रशासन से न्याय और बकाया वेतन भुगतान की मांग की।
जनता दरबार में भौंरा क्षेत्र से आए एक रैयत ने बीसीसीएल पर भी गंभीर आरोप लगाया। उनका कहना था कि कंपनी ने उनकी रैयती भूमि पर जबरन ओवरबर्डन (OB) डंप कर दिया है। रैयत के अनुसार, यह घटना 23 सितंबर की रात को वी.एन.एस.सी. कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी के निर्देश पर हुई। शिकायत के बावजूद अब तक ओबी डंप नहीं हटाया गया है।
जनता दरबार में अन्य मामलों में भी आवेदन आए —
साजिश कर दुकान हड़पने की शिकायत,
ऑनलाइन पंजी-2 में सुधार की मांग,
बंदोबस्त की जमीन दर्ज कराने से जुड़ी शिकायतें,
शिवलीबाड़ी में सरकारी जमीन पर कब्जे का प्रयास,
प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी मांगें,
दबंगों द्वारा बंदोबस्त की जमीन पर कब्जा करने के आरोप, आदि।
जनता दरबार में प्रभारी जन शिकायत कोषांग श्री नियाज अहमद के साथ आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री संजय कुमार झा भी मौजूद रहे।