*बलरई क्षेत्र में लकड़ी माफियाओं के हौसले बुलंद, विभाग बना मूकदर्शक*

जसवंतनगर
बलरई थाना क्षेत्र में लकड़ी माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे खुलेआम सरकारी और किसानों के पेड़ों की अवैध कटान कर रहे हैं। दिन हो या रात, माफिया त्रिपाल से ढकी मैक्स गाड़ियों में लकड़ी भरकर आसानी से निकल जाते हैं और विभागीय अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग और पुलिस की मिलीभगत से यह गोरखधंधा फल-फूल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इन लकड़ियों की सप्लाई इटावा, औरेया, सिरसागंज, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, मैनपुरी और आगरा जैसे शहरों तक की जाती है, जहां इन्हें ऊंचे दामों पर बेचा जाता है। यही नहीं, माफियाओं का जाल आसपास के ईंट भट्ठों तक फैला हुआ है, जहां लकड़ी मोटे मुनाफे में पहुंचाई जाती है।
हाल ही में बकेवर क्षेत्र में जब वन विभाग की टीम ने ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने की कोशिश की, तो माफियाओं ने टीम पर हमला कर दिया, जिसमें अधिकारी घायल हो गए थे। इसके बाद भी प्रशासन ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मांग की है कि पूरे प्रकरण की जांच कर लकड़ी माफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए और वन विभाग की जिम्मेदारी तय की जाए, ताकि अवैध कटान पर रोक लग सके और सरकारी व किसानों की संपत्ति सुरक्षित रह सके।
फोटो: त्रिपाल से ढककर अलग अलग मैक्स गाड़ी में लकड़ी ले जाते हुए माफिया।