अनुभवी पुलिस निरीक्षक शरद ताम्रकार का सिहावा थाने में पदस्थापन— उत्कृष्ट पुलिसिंग के लिए प्रसिद्ध “सिंघम” अब संभालेंगे सिहावा की कमान
जिले में अपनी बेहतरीन पुलिसिंग, अनुशासन और देर रात तक सक्रिय गश्त के लिए चर्चित पुलिस निरीक्षक शरद ताम्रकार का तबादला अब सिहावा थाने में किया गया है। जिले के पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने उन्हें यह नई जिम्मेदारी सौंपी है।निरीक्षक शरद ताम्रकार वर्ष 2010 से पुलिस विभाग की सेवा में हैं। अपने 15 वर्षों के कार्यकाल में उन्होंने प्रदेश के कई चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में कार्य करते हुए अपने कर्तव्यनिष्ठ और जनसेवी व्यवहार से पुलिस विभाग में एक अलग पहचान बनाई है।