उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News आगरा अजमेर शरीफ स्थित दरगाह हजरत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह आले का जश्न ए उर्स मुबारक अगामी 12 जनवरी 2024 से शुरू होने जा रहा है

रिपोर्टर वसीउद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश

हर साल की तरह इस साल भी हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलेह का जासन एक उर्स मुबारक छड़ी के जुलूस का प्रारम्भ हो जाता है इस बार भी 12 जनवरी 2024 को गंज रोड उस्मानी चिल्ले से हज़रत इनाम हसन
गुदड़ी शाह बाबा पंजुम अजमेरी की देखरेख में मस्त कलंदरों द्वारा छड़ी का जुलूस निकला जाएगा इस जुलूस में दुनिया भर से मस्त कलंदरों द्वारा अपनी हाजिरी लगाई जाती है जुलूस निकलने से पर सिलसिलागुदादी शाही मुरीदों आगरा वालों की और से चाय का इंतेजाम मस्त कलंदर हो के लिए किया जाता है अगामी 10 जनवरी 2024 को आगरा से अजमेर शरीफ के लिए एक गुदड़ी शाही जत्था रेल द्वार अजमेर शरीफ के लिए रावण होगा जो की हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती संजीरी अजमेरी रहमतुल्लाह
अलेह के जश्ने उर्स मुबारक में शामिल हो जाएगा उस्मानी मोहिनी गुदड़ी शाही खानकाह केसर परस्त हजरतइनाम हसन गुदड़ी शाह बाबा पंजुम अजमेरी ने कहा है कि हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती अजमेरी के जश्ने उर्स मुबारक में हाजिरी लगाने जन्नत का परवाना हम सभी गुनाहगारों को मिलता है क्योंकि आप गरीब नवाज़ अता रसूल हैं मौला अली के लगते हैं जिगर हैं हिंद के वली हैं इसलिए हम सभी गुनाहगारों को आप गरीब नवाज के उर्स में अपनी हाजिरी लगनी चाहिए और मस्त कलंदरों वाले छड़ी के जुलूस में शामिल होना चाहिए पूरी दुनिया में गरीब नवाज के चाहने वाले आज भी मौजुद हैं पूरी दुनिया से अजमेर शरीफ ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में अपने हाजी लगाने वाले लोग आते हैं और गरीब नवाज का फैज ओ करम पाते हैं आगरा से भी एक जत्था रेल द्वार 10 जनवरी 2024 को अजमेर शरीफ के लिए रावण होगा

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button