Rajasthan News अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलश का हुआ भव्य स्वागत

रिपोर्टर बाबुराम केनावत बाड़मेर राजस्थान
धोरीमन्ना/सुदाबेरी श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान को लेकर अयोध्या से आये पीले चावल पूजित अक्षत कलश गुरुवार को ग्राम पंचायत सुदाबेरी पहुँचे। मंडल संयोजक घेवरचंद पंवार ने बताया कि 1 जनवरी से हर घर अयोध्या से आये पूजित अक्षत, श्रीराम मंदिर प्रतिरुप, कर पत्रक देकर 22 जनवरी को हर घर कम से कम पाँच दीपक जलाने का आग्रह किया जायेगा। 22 जनवरी को समस्त ग्रामवासी एक साथ प्राण प्रतिष्ठा लाइव देखेंगे और विजय मंत्र हनुमान चालीसा का पाठ होगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थं क्षेत्र की ग्राम समिति का गठन हुआ।इस दौरान धोरीमना उपखण्ड पालक श्याम सुन्दर दर्जी, ग्राम पंचायत सरपंच जयकिशन भादू, ग्राम संयोजक ओमप्रकाश पंवार, सह संयोजक रामजीवन, अबाराम भादू, लाधूराम सारण, देवीलाल, भजनलाल, जयकिशन जाखड़, अशोक भादू, सुखराम खिलेरी, हनुमान पंवार, मोटाराम पंवार सहित ग्राम के प्रमुख लोग मौजूद रहे।यह जानकारी धनराज शर्मा ने दी