ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेश

Madhya Pradesh News नाव के दौरान बक्सवाहा थाना प्रभारी सख्त असमर्जक तत्वों को नहीं बक्शा जायेगा उनका कहना है

ब्यूरो चीफ राजू जोशी महाराज छतरपुर मध्य प्रदेश

छतरपुर:- अपराधी छोटे हो या बड़े उनके विरोध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी इंडिया क्राइम न्यूज़ ब्यूरो चीफ राजू जोशी महाराज छतरपुर मध्य प्रदेश उनका कहना है मैं पुलिस के नारे के साथ चलता हूं बुरे को छोड़ो नहीं और सज्जन को छेड़ो नहीं बक्सवाहा क्षेत्र में ना ही कोई अवैध कारोबार मेरे कार्यकाल में नहीं कर पाएंगे पत्रकारों की टीम ने भी भ्रमण किया बक्सवाहा क्षेत्र का सभी ग्राम वासियों ने बताया, जब से नए थाना प्रभारी ने पदभार संभालना है काफी हद तक अपराधों में कमी आई है थाना प्रभारी द्वारा बताया गया अपराधी छोटे हो या बड़े उन्हें बिल्कुल भी बक्सा नहीं जाएगा पूर्व में सागर जिले की शाहगढ़, स्थानांतरण होकर बक्सवाहा में पोस्टिंग हुई है जब जब वह सागर जिले के शाहगंढ में थे वहां भी अपराधी को खाता थे, उनका साफ-साफ कहना है हर तपके को न्याय दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button