Uttrakhand News आज रामपुर कला में एक सेन्ट्र का आयोजन किया गया हैं जिसमे सभी प्रकार क़े कोर्स कराये जाएंगे

रिपोर्टर चौधरी गुफरान अहमद देहरादून उत्तराखण्ड
जिससे कई गरीब परिवार से भी कोर्स कर सकतें हैं और जैसे कि रामपुर व ग्राम शिक्षा क़े छेत्र में लड़कियो को बहार नहीं भेजते उनके लिए एक वरदान साबित होगा जिन लड़कियों कि चाहत होती हैं कि वह डॉक्टर बने, टीचर, नर्स, इत्यादि में अपना भविष्य बना पाएंगी यह एक मुस्लिम समुदाय क़े लिऐ किसी सपने से कम नहीं हैं कि अब मुस्लिम छेत्र से भी डॉक्टर इंजिनियर अध्यापक इत्यादि कोर्स करके अपने सपनो को साकार कर सकेंगे! में धन्यवाद कर्ता हूँ कि जिन्होंने हमारे सपनो को हकीकत में बदलने क़े लिए हमारे छेत्र में एक सेन्ट्र का उद्धघाटन किया गया इस मोकेपर चेयरमेन राबिया अली व डायरेक्टर कुशाल नेगी डा o राहुल डा o अनिल डाo गुलफाम डा o सकुन सिंह डा o चौधरी गुफरान अहमदEx सूबेदार राजबच्चन राजभर व सामाजिक कार्येकर्ता शाहीन बानो आदि उपस्थित रहें!