रिपोर्टर शिवशंकर श्रीवास्तव दन्तेवाड़ा छत्तीसगढ़
जिला प्रशासन की एक अभिनव पहल जिसमें जिला प्रशासन दंतेवाड़ा , नवगुरुकुल के साथ मिलकर जिला में पहली बार 150 युवाओं के लिए एक निशुल्क सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग प्रोग्राम लेकर आया है। जिसमें अभी भी सीट रिक्तियां है। जो भी योग्य ल़डके एवं ल़डकियां इसमे प्रवेश लेना चाहते है वो ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से इसमे प्रवेश ले सकते है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।
एडमिशन चरण
ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा -> इंटरव्यू -> फाइनल एडमिशन
नवगुरुकुल दंतेवाड़ा में प्रवेश का एक और सुनहरा अवसर
ऐसे उम्मीदवार जो जिला प्रशासन की अभिनव पहल NavGurukul में एडमिशन से किसी भी तरह से पिछड़ गए थे वो सभी दुबारा घर बैठे ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होकर इसमे प्रवेश ले सकते है जिसका लिंक नीचे दिया गया है
Exam link – https://admissions.navgurukul.org/partnerLanding/dantewada नवगुरुकुल में प्रवेश के बाद फायदे
1. निशुल्क आवासीय सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग प्रोग्राम
2. निःशुल्क Wifi सुविधा
3. पर्सनल लैपटॉप की व्यवस्था
4. आधुनिक कौशल जैसे English Speaking, Leadership skill, Personality Development etc की प्रशिक्षण
5. कोर्स के दौरान योगा और ध्यान के माध्यम से विद्यार्थियों के physical एंड मेंटल हेल्थ दोनों का ध्यान रखा जाएगा
6. कोर्स के पश्चात Accenture, Mercury, Newest & amazon जैसे मल्टीनैशनल कंपनियों में 100% जॉब की गारंटी