Gujarat News मेहसाणा जिले के खेरालू तालुका में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदीजी का आगमन हुआ ।

रिपोर्टर लालपुरा चेतन कुमार मेहसाणा गुजरात
जिसके तहत जिला पुलिस अधीक्षक अचल त्यागी साहब के नेतृत्व में किसी भी प्रकार की चूक न हो इसका ध्यान रखते हुए तैयारियां की गईथी। माहिती के अनुसार भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी साहेब डेम के उद्घाटन के लिए ओर कई खाद्य मुहूर्तो के लिए गुजरात में आए है। और गुजरात मे कई प्रोजेक्ट का उदघाटन उन्होंने किया । खूब भारी संख्या में भीड़ आई और लोगो को चाय पानी और नास्ते की भी व्यवस्था का ख्याल रखा गया। गुजरात के महेसाना जिला पुलिस अधीक्षक श्री अचल त्यागी साहेब के द्वारा सब जगह निगरानी रखी है। और कोई भी घटना घटित ना हों उसका पूरा बंदोबस्त रखा है। साथमे गुजरात के, मुख्य मंत्री श्री भूपेंद्रभाई,स्वाथ्य मंत्री श्री ऋषिकेश पटेल जी,भी अपनी टीम को खड़े पग रख कर उनका स्वागत किया । प्रधान मंत्री श्री ने अपनी सरकार की विकास गाथा लोको को सुनाई। और आगे कई विकास कामों को करवाने को कहा। और दोनो मंत्री श्री ओ अपना भाषण निपटाके दिल्ली जानेको रवाना हुए।