ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य
Rajasthan News भारतीय जनता पार्टी मंडल ने सुनी प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात

रिपोटर बाबुराम केनावत बाडमेर राजस्थान
धोरीमन्ना स्थानीय कस्बे में स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में रविवार को सुबह भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक सौ छठे एपीसोड को कार्य – कर्ताओं ने सुना,इस अवसर पर माननीय मोदी जी ने अमृत कलश यात्रा कों लेकर चर्चा की। उन्होंने खादी ग्रामोद्योग कों बढ़ावा देना , व लोकल फ़ोर वोकल पर जोर दिया, देश में आगामी त्यौहार पर शांति पुर्ण व सादगी पर बल दिया, इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्ष जयकिशन भादु , अनिल कुमार सेठिया , धनराज सिडोलिया, अमराराम मेगवाल, सोहनलाल सोनी कैलाश शर्मा,, गोपाल भार्गव, लक्ष्मण भार्गव,गणपत नामा,नरशीराम मेगवाल, सुरेश कुमार विश्नोई, सहित कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया एवं मोदी जी के मन की बात को सुना । यह जानकारी धनराज शर्मा ने संवाददाता को दी।

Subscribe to my channel