Uttar Pradesh News जिसमें देश के मशहूर कब्बाल आकर अपना कलाम पेश करते हैं।

रिपोर्टर वसीउद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश
इस वर्ष यह पर्व 26 अक्टूबर 27 अक्टूबर, 2023 दिन वृहस्पतिवार व शुक्रवार को मनाया जायेगा। 26 अक्टूबर 2023 को बाद नमाज अस्र, अलम शरीफ की जियारत, बाद नमाज मगरिब, लंगर व बाद नमाज ईशां महफिल-ए-समां व 26 अक्टूबर, 2023 को बाद नमाज अन, महफिल-ए-समां, बाद नमाज मगरिब, लंगर व बाद नमाज ईशां रात्रि 10 बजे से गहफिल-ए-समां के कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। इसमें अजमेर शरीफ से अली हमज़ा चिश्ती, फतेहपुर सीकरी के सज्जादा नर्शी रईस मिंया चिश्ती, ग्वालियर के राशिद खनूनी, फिरोजाबाद से गुलाम समदानी साहब, बीकानेर से हाफिज फरमान अली, दरगाह अबुल उला के सज्जादा नशीं स० मौहतिम अली अबुल अलाई, आगरा के सै० अजमल अली शाह, सैo हैदर अली शाह, सै0 असद अली, सै० मैराजउद्दीन, सै० महमूद उज़ ज़मा, सैयद शिराज अहमद शाह, सै० इरफान अहमद सलीम, समी आगाई, अशफाक अहमद इरफानी, मुदीन मियां, सै0 आजम अहमद, सै0 मसूद उज़ ज़मा, महमूद उज़ ज़मा, अदीव अहमद शाह, सै0 नदीम अहमद हाशमी, मुजाहिद हाशमी, तौशीफ उज़ ज़मा आदि मौजूद रहे।