Madhya Pradesh News कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी हिंडोरिया, हटा सहित अन्य मतदान केंद्रों तथा चेक पोस्ट पहुँचे लिया जायजा, ली जानकारी, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

ब्यूरो चीफ दीवान सिंह दमोह मध्य प्रदेश
दमोह:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल हिंडोरिया पहुंचे। उन्होंने यहां पर मतदान केंद्रों का जायजा लिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी विशेष रूप से साथ में मौजूद रहे। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने मतदान केंद्रों का भ्रमण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यहां से पटेरा और अन्य स्थानों का भ्रमण करते हुए जिले की बॉर्डर पर स्थित पन्ना जिले की सीमा से लगे गांव स्थापित चेक पोस्ट का निरीक्षण किया और तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों से चर्चा की, जानकारी ली और इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यहां से हटा की ओर निकले। हटा पहुंचकर शहर का भ्रमण किया और यहां स्थापित नाका का निरीक्षण कर अधिकारियों से चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर हटा एसडीएम रीता डहेरिया, एसडीओ पुलिस सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।