ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

Rajasthan News धोरीमन्ना से जसोल पैदल यात्रा संघ मे शाम को आरती व गरबा नृत्य कर भगतों में उत्साह

रिपोटर बाबुराम केनावत बाडमेर राजस्थान

धोरीमन्ना कस्बे से सोमवार को निकला पैदल यात्रा करता हुआ मंगलवार शाम को भाटाला पहुंचा । भाटाला में शाम की आरती कर गरबा नृत्य का आयोजन किया गया,गरबा नृत्य में महिलाओं व नवयुवकों ने जमकर नृत्य किया ,माता राणी भटियाणी पैदल यात्रा संघ के नरेश कुमार संखलेचा ने बताया कि भगतों में पैदल यात्रा को लेकर उत्साहित हैं इस अवसर पर बाबुलाल सखलेचा, बाबुलाल छाजेड़ भैरव बोहरा, गोतम डोसी, धनराज सिडोलिया विक्रम जैन,विनोद मालु दिनेश सखेशवरा मुलचंद सेठिया राहुल गांधी, कपिल सखलेचा,सुरज सखलेचा, गंगाराम लखवारा शवरुप माली सुरज पुरोहित ओमप्रकाश गांधी, नरपत बोथरा रजत सेठिया आदि मौजूद रहे। ,इस दौरान नाकोड़ा भैरव ट्रस्टी जगदीश चन्द्र छाजेड़, रमेश कुमार छाजेड़ पवन मालु,रतन जी जैन,,राजेश सखलेचा,भरत सखलेचा, विशेष सहयोग रहा,राणमल जैन शंकरलाल जैन मदन लाल मालू इन का विशेष सहयोग रहा ।गुड़ामालानी एवं धोरीमना दोनों संघों में भाग लिया । एवं सेवाएं प्रदान की। इस अवसर पर महिलाओं बच्चों युवाओं एवं,हर अजीज लोगों ने भाग लिया पैदल यात्रा संघ तेरस को जसोल पहुंचेगा, एवं खुशहाल की कामना करेगा ।

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button