छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News विजयदशमी दशहरा पर बालोद पुलिस द्वारा रक्षित केंद्र समेत जिले के समस्त थानों में की गई शस्त्रों की पूजा।

पुलिस अधीक्षक बालोद के द्वारा समस्त अधिकारी कर्मचारियों को विजयदश्मी दशहरा की दी गई शुभकामनाएं।

रिपोर्टर गौरीशंकर दल्लीराजहरा बालोद छत्तीसगढ़

आज दिनांक 24.10.2023 को विजयदश्मी दशहरा के पावन अवसर पर शस्त्रों एवं शासकीय वाहनों की पूजा हेतु रक्षित केंद्र जिला बालोद में पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव, व अति. पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार नायक, के उपस्थिति में समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी एवं कर्मचारियों के द्वारा शस्त्रागार के शस्त्रों का तथा शासकीय वाहनों का विधि पूर्वक पूजन किया गया, इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त अधिकारी कर्मचारियों को विजयदशमी दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई। शस्त्र पूजा में डीएसपी सुश्री नवनीत कौर, डीएसपी श्रीमती गीता वाधवानी,एसडीओपी श्री प्रतीक चतुर्वेदी, डीएसपी श्री बोनीफास एक्का, सीएसपी राजहरा श्री राजेश बागड़े, प्रसीक्षु डीएसपी श्री दीपक भगत, रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेवती वर्मा, समेत समस्त थाना प्रभारी एवं ऑफिस/लाईन स्टॉफ सम्मिलित हुए।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button