Uttar Pradesh News नृत्य के साथ शमशाबाद रोड स्थित मारुति फॉरेस्ट 312 परिवार की सोसायटी में उत्सव भरी शाम सोसायटी परिसर में डांडिया गरबा महारास का आयोजन माता की ज्योति प्रज्वलित कर किया किया गया।

रिपोर्टर वसीउद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश
दुर्गा महानवमी के पावन पर्व पर महारास डांडिया गरबा नृत्य के साथ शमशाबाद रोड स्थित मारुति फॉरेस्ट 312 परिवार की सोसायटी में उत्सव भरी शाम सोसायटी परिसर में डांडिया गरबा महारास का आयोजन माता की ज्योति प्रज्वलित कर किया किया गया। नवरात्रि के पावन दिनों में पूजा अर्चना कर महा महोत्सव को रंगमय किया सोसायटी की महिलाओं ने डी जे की धुन पर गुजराती राजस्थानी परिधान में सजधज कर महारास डांडिया गरबा डांस कर कार्यक्रम में चार चांद लगाए। कार्यक्रम स्थल को भव्य सजाया गया। खुशियों के पर्व नवरात्रि मैया के पावन दिन नवरात्रे में सभी सखियों ने आज दुर्गानवमी पूजन कर व्रत खोले उत्साह से झुमते नाचते डांडिया डांस गरबा नृत्य कर मैया का शुक्राना कर देर रात तक डांडिया महोत्सव का भरपूर एन्जॉय राज स्वीट्स के लजीज चटपटी चाट का लुत्फ लिया। इस आयोजन को सफल बनाने में सोसाइटी अध्यक्ष नीरज खंडेलवाल, सचिव हरीश दुआ कार्यकारिणी सदस्य शालिनी गुप्ता, आशारानी खंडेलवाल का विशेष सहयोग रहा।मुख्य रूप से समाजसेवी श्याम भोजवानी लक्की सेतिया मौजूद रहे !