मध्यप्रदेशव्यापार
Madhya Pradesh News लोहारदा से बुरुट पहुंच मार्ग पर डामरीकरण शुरू

रिपोर्टर जितु सिंगी सतवास तहसील मध्य प्रदेश
सतवास नगर लोहारदा से ग्राम बुरूट पहुंच मार्ग पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत पुनः नवीनीकरण के लिए डामरीकरण कार्य शुरू किया गया, जिसकी शुरुआत कन्या पूजन कर की गई। कन्या पूजन के पश्चात नन्ही बालिका द्वारा मशीन एवं अतिथियों को तिलक लगाकर कार्य की शुरुआत करवाई गई। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनिल मालू विधायक प्रतिनिधि संजय गुप्ता एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने वार्ड वासियों से उनकी समस्याएं भी सुनी। जिसमें सड़क के साथ ही नागरिकों ने नाली निर्माण की आवश्यकता बताई, जिस पर सड़क इंजीनियर द्वारा बताया गया कि नाली के लिए प्रस्ताव बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है, शासन से स्वीकृति आने के बाद आगे का कार्य भी किया जाएगा।