Uttar Pradesh News आयुष्मान कार्ड से नही मिल रहा है लाभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी बहराईच अस्पताल मे

रिपोर्टर अब्दुल रहूफ बहराईच उत्तर प्रदेश
बहराईच :-मामला ग्राम सभा पुरेदीलदार सिंह तहसील महसी जनपद बहराईच से मैताब बेगम पिता अब्दुल रहुफ को दिमाकी बुखार का प्रकोप था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी मे आयुष्मान कार्ड से भर्ती करवाई गई किन्तु आयुष्मान कार्ड के अनुसार अनुपालन डाक्टरो द्वारा वा अस्पताल मे बेड का भारी समस्या देखा गया जो सरकार से नियम अनुसार डाक्टरो द्वारा लापरवाही कीया जा रहा है जब की भारत सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड से 5 लाख का ईलाज निशुल्क है लेकिन मरीजों को भारी दिक्कत का सामना करना पड रहा है डाक्टरो द्वारा बताया जाता है की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी मे दवा नही है ना बेड उपस्थित नही है लोगो के कहने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महसी से रिफर वा भगा देते है भारत सरकार वा उत्तर प्रदेश सरकार के लाख कोशिश के बउजूद अस्पताल मे आयुष्मान कार्ड धारको को नही मिल रहा है सही से लाभ भारत सरकार वा उत्तर प्रदेश सरकार से अस्पतालो मे नियमानुसार जांच करवाई जाये जिससे डाक्टरो द्वारा भष्टाचारी ना हो सके वा मरीजो को सही से आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल सके जिससे मरीजो को विश्वास हो सके गरीबओ का परिवार खुशहाल वा रोग मुक्त हो सके ।