Chhattisgarh News ग्राम पंचायत कवई में नवयुवक को शराब से छुटकारा करवाने के लिए गुरुवार को नशा मुक्ति अभियान चलाया गया,

रिपोर्टर पवन कुमार नाग जशपुर छत्तीसगढ़
सन्ना तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत कवई में नवयुवक को शराब से छुटकारा करवाने के लिए गुरुवार को नशा मुक्ति अभियान चलाया गया,बताया जा रहा है,ग्राम पंचायत कवई के हर मोहल्ला में महुवा शराब बना के बेचने वालों एवं शराब पीने वालों को सन्ना थाना प्रभारी हर्षवर्धन चौरासे सर ने अच्छी शिक्षा देते हुवे समझाईस दिए की शराब पीने से हर प्रकार की नुकसान होती है,जैसे पैसा बर्बाद,खेत बाड़ी तहस नहस हो जाना,घर परिवार एवं गांव वालों से लड़ाई झगड़ा हो जाना जैसे जैसे अनेक प्रकार का कांड होना ये सब शराब के चलते होता है,वहीं शराब बंद समिति के सचिव श्री अमित मिंज भी सभी शराबियों को समझाया अमित मिंज ने सभी का आदर सम्मान करते हुवे कहा आप सभी अपने नजरों से देखते आ रहे हैं,दादा पर दादा से शराब बनाते एवं शराब पीते आ रहे हैं,ना तो शराब बेचने वाले उतना से आगे उठ रहे हैं,ना की पीने वालों का शरीर स्वस्थ्य है,उल्टा हम ही लोग शराब के नशा में डूब के अपना शरीर को नुकसान पहुंचा रहें है,वहीं महिला मोर्चा के अध्यक्ष श्रीमती जाहिदा खातून भी नशा के लिए समझाईस दिए श्रीमती जाहिदा ने अच्छी तरह से महिलाओं को सुझाव दिए आप सभी महिलाओं अगर जागरूक हो जाओ तो ऐसा नई है ,की कवई में विकास नई होगा,विकास जरूर होगा पर इसके लिए सबसे पहले शराब को हटाना होगा,शराब ही एक ऐसा चीज है जो बनता काम को बिगाड़ के छोड़ देता है,शराब ही एक ऐसा है जो बड़े बड़े इंशान को अपना घेरे में ले लेता है,इस लिए भाईयों और बहनों आप सभी आज से ही दारू बनाना और पीना छोड़ दो कुछ दिन में आप ही लोग इस कवई गांव चमकते हुवे देखना गांव को बनाना और बिगड़ना सिर्फ हम ही लोग के हाथ में है,श्रीमती जाहिदा ने सभी महिलाओं से ये भी कहा अगर मेरी इस बात से आप सभों का दिल में कोई ठेस पहुंचा होगा तो मैं छमा प्रार्थी हूं,इस बात को सुनते ही गांव के सभी महिला,पुरुष,बच्चे,नवयुक,युवती शराब बंद समिति अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,सचिव सदस्य समिति सभी पदाधिकारी एवं गांव के मुखिया सरपंच श्रीमती सुमित्रा भगत भी इस बात को समर्थन देते हुवे गांव में बैनर तले शराब बंद अभियान चलाया गया।
बस यही नारा लगाते गए:-
ना बनाएंगे,ना पीने देंगे,जो बनायेगा,जेल भेजेंगे।।