Rajasthan News श्री राम ने तोड़ा धनुष तो क्रोधित हुए परशुराम।

रिपोर्टर विकास शर्मा नीमकाथाना राजस्था
श्री राम ने तोड़ा धनुष तो क्रोधित हुए परशुराम।
राम ने मारा तोरण।
महिलाओ ने मंगल गीत।
जनक ने किया सीता का कन्या दान।
सीता की विदाई पर भाव विभोर हुए दर्शक।
आदर्श बाल रामलीला कमेटी नीमकाथाना मे आज राम विवाह की लीला का मंचन किया गया जिसमे परशुराम संवाद की काफी तारीफ रही परशुराम का किरदार संदीप शर्मा ने निभाया जिन्होंने अपनी ओजशश्वी वाणी से काफी वाह वही लूटी जानकारी देते हुए संरक्षक सुरेश सैन ने बताया की राम विवाह के मौके पर नीमकाथाना नयाबास के राजेश भाईडा ने भी शिरकत की और उन्होंने अपनी बात रखते हुए शिक्षा के अधिकार को प्राप्त करने पर जोर दिया इससे पूर्व बाल रामलीला कमेटी सदस्यों में संरक्षक सुरेश सैन, अध्यक्ष विकास शर्मा मुनीम, रोशन गुर्जर, आयुष खान, मामराज शर्मा, कृष अग्रवाल, धर्मेंद्र शर्मा, आकाश जांगिड़ सहित अनेक लोगो माला पहनाकर स्वागत किया राजेश भाईडा ने भी प्रभु श्री राम को माला पहनाकर आशीर्वाद लिया व 3100 रु बाल रामलीला कमेटी को भेंटकर उत्साह वर्धन किया गौरतलब की भाईडा का सहयोग लगातार बाल रामलीला को पिछले वर्ष से मिलता रहा है।
राम का किरदार प्रियांशु, लक्ष्मण दिनेश वर्मा,सीता का किरदार गणेश शर्मा ने अदा किया।
Subscribe to my channel