Chhattisgarh News लगातार खुल रहा कोरिया वनमण्डल बैकुंठपुर का पोल, सासन के पैसे का हो रहा बंदर बाट , सिर्फ कागजों में है सीमित, वास्तविक्ता का राज कुछ और
कोरिया ,,,,, बैकुंठपुर वनमण्डल में सासन के पैसे मानो सिर्फ कागजों में ही है सीमित l

रिपोर्टर विजय दिवाकर बिलासपुर छत्तीसगढ़
बयकुंठपुर , वन मंडल में जहा रेंजर क्या डीएफओ क्या फारेस्ट में एक ऐसा राजा है जिनका ही राज चलता है जहा डिप्टी रेंजर से एसडीओ तक का सफर बैकुंठपुर में ही तय कर रहे हैं जहा किसी की नही चलती सिर्फ उन्ही का राज चलता है l जहा आप फील्ड में घूमिए कुछ नही मिलेगा सिर्फ कागजों में ही सीमित रहती हैं रोड से लगे काटे तार की बात करे तो जहा जंगली जानवर रोड में ना आ सके कर के रोड के दोनो ओर काटे तार सीमेंटेड खंभों के साथ लगवाया जाता हैं जिसका सासन से तो कई बार रासी आ चुकी होगी लेकिन बैकुंठपुर से सोनहर, देवगढ़ , रोड पर चले जाइए फील्ड में काटे तार तो बहोत दूर की बात है एक सीमेंटेड खम्मभे भी नही दिखेंगे । और बात करे रोड किनारे प्लांटेसन जो कुछ कुछ दुरियो में लगवाया जाता और पसुवो से बचाव के लिए उन्हें तार और पतले एंगल की जाली के बीचों बीच लगवाया जाता हे जो लगे तो है लेकिन कितने साल पहले ये नही पता क्योंकि पवधे का तो पता नही और जो घेरा दिया हुवा हैं बास का जो सड़ ,गल कर मानो मिट्टी में समा जा रहे है जिसकी प्लांटेशन रख रखाव के लिए हमेशा सासन से रासी आती हैं जिसे हमारे बैकुंठपुर फारेस्ट के राजा साहब डकार जाते l तो ये तो राजा साहब के लिए एक तिनका है इतना छेद है बैकुंठपुर वनमण्डल में की भरते भरते थक जाइयेगा लेकिन राजा साहब डकार भी नही मारते ,,, बाकी हमारे खबरों से जुड़े रहिए हर समय अब एक नया अपडेट !


Subscribe to my channel