ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेश

Madhya Pradesh News महिला डॉक्टर क्वार्टर के पीछे गंदगी का अंबार

नगर परिषद की स्वच्छता व्यवस्था पर उठे सवाल

रिपोर्टर मुहम्मद ख्वाजा टीकमगढ़ मध्यप्रदेश

अस्पताल एक ऐसा संवेदनशील स्थान होता है, जहां स्वच्छता मानक की पहली शर्त होती है। वैसे भी आज पूरे देश में स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया गया है। लेकिन लगता नहीं है कि नगर का सरकारी अस्पताल उस अभियान में अपना योगदान बिल्कुल भी नही दे रहा है। अस्पताल के पीछे महिला डॉक्टर फिरोज खान के क्वार्टर के पास गंदे पानी का फैलाव कुछ इस तरह है कि उधर से गुजरना भी मुश्किल-सा लग रहा है। गुजरने की बात छोड़िए संक्रमण की आशंका भी मजबूत होती नजर आ रही है। आम लोगों को अपने घर के आसपास सफाई रखने का पाठ पढ़ाने वाला स्वास्थ्य विभाग यहां खुद उस पाठ को भूल गया लगता है। कहा जाता है कि घर के आसपास गंदगी से बीमारियां होती हैं। क्या यह बात अस्पतालों पर लागू नहीं होता। प्रसव कक्ष से ठीक पीछे तक स्थिति बद से बदतर हो चली है।

नवजात के लिए खतरनाक स्थिति :-

प्रसव कक्ष एवं प्रसूति वार्ड के पीछे महिला डॉक्टर रोज खान के क्वार्टर से सटे हिस्से में गंदगी का यह आलम है कि अगर कोई नवजात संक्रमित होकर बीमार हो जाए तो आश्चर्य की बात नहीं। स्थिति यह है कि वहां शौचालय है जिसमें गंदे पानी का भंडारण हो रहा है। उसमें गंदगी किस किस्म की और किस हद तक है बताना संभव नहीं है। यह स्थिति दो-चार दिन से नहीं है बल्कि लंबे समय से बनी हुई है। उधर से होकर रास्ता भी है जो अस्पताल के पिछले हिस्से की ओर जाता है। जिसके चलते मरीजों के परिजनों को आने-जाने में भी कठिनाई हो रही है। नगर में स्वच्छता की कमान संभालने वाले नगर परिषद के कार्यालय मैं बैठे अधिकारी कर्मचारियों का यहां कोई ध्यान नहीं है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button