Chhattisgarh News स्वीप अंतर्गत मतदाताओं को प्रेरित करने संचालित की जा रही विभिन्न गतिविधियां
गांव-गांव चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
जांजगीर चांपा 18 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में महिला मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत ‘‘कोसा कांसा कंचन वोट करेगा जन-जन‘‘ के थीम के साथ मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न नवाचार किया जा रहे हैं।जिसके तहत रंगोली प्रतियोगिता, वाद-विवाद, नव विवाहित सम्मान, मानव, बैनर-पोस्टर रैली जैसे विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं।
इसी क्रम में आज जिले के हरदी महामाया में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर, ग्राम पंचायत गतवा में रोजगार सहायक के द्वारा मनरेगा श्रमिको को मतदान हेतु जागरूक और श्रमिको द्वारा मतदान हेतु शपथ, ग्राम पंचायत रैनपुर, जनपद पंचायत बलौदा में मतदाता जागरूकता रैली, ग्राम पंचायत नवापारा ब, जनपद पंचायत बलौदा में ग्रामवासियों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मताधिकार का शपथ, ग्राम पंचायत डोंगरी, जनपद पंचायत बलौदा में बच्चों, शिक्षकों, सचिव व ग्रामजनों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली, सेक्टर 09 अर्जुनी अकलतरा में मतदाता जागरूकता रैली और नव विवाहिता सम्मान, रंगोली एवं वाद विवाद और ग्राम पंचायत जुनाडीह में शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों के द्वारा गांव में रैली के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया।


Subscribe to my channel