Madhya Pradesh News 48 घंटो के अंदर अंधे कत्ल का पर्दाफाश पार्क में बैठे व्यक्ति के हत्यारों को लिया हिरासत में,एक आरोपी फरार

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाँक 15 अक्तुबर को सुबह अयोध्या नगर क्षेत्र स्थित सरयू सरोवर पार्क के चौकीदार ने पुलिस को सूचना दी कि पार्क में एक खून से लथपथ शव पडा हुआ है जिसका किसी अज्ञात व्यक्ति ने गला रेतकर हत्या कर दी है।रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 493/23 धारा 302 भादवि भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा विशेष पुलिस टीम का गठन कर थाना क्षेत्र मे आधी रात को हुये अंधे कत्ल को अंजाम देने वाले चार आरोपीयों को पकड़ लिया गया । विवेचना के दौरान सर्वप्रथम शव के फोटोग्राफ एवं मुखबिरो की मदद से स्पष्ट हुआ कि मृतक जिसकी उम्र 30 वर्ष है शारदा नगर अयोध्या नगर भोपाल का निवासी है,जो कल शाम को अपने घर से घूमने के लिये सरयू सरोवर पार्क की तरफ आया था जिसकी अज्ञात आरोपियों द्वारा धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस द्वारा की गई जाँच मे पता चला घटना के दौरान पार्क में पांच व्यक्ति उपस्थिति थे जो घटना दिनांक से अपने घर से फरार है। संदेहियों को विभिन्न स्थानो से पकडकर पुछताछ की गई तो उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया आरोपियों से घटना में प्रयुक्त हथियार एवं मृतक से पास से ले गये मोबाइल आदि बरामद किया । पुछताछ पर आरोपियों ने बताया कि घटना की रात्रि लगभग 11.30 बजे वे सभी नशे की हालत में पार्क में थे,दीपदान उत्सव पूर्ण होने के उपरांत एक व्यक्ति (मृतक) कुंड के किनारे बैठा हुआ था जिसे 5 आरोपियों मे से एक ने को गाली देकर पार्क से भागने के लिये कहा जिस पर मृतक द्वारा विरोध करने पर विवाद बढता गया, मारपीट करते हुये आरोपियों ने मृतक महेन्द्र को जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से चेहरे एवं गले में वार कर हत्या कर दी। औऱ घटना स्थल पर मृतक का सैमसंग का मोबाइल व 600 रुपये नगदी लेकर भाग गये। घटना के बाद से ही आरोपी अयोध्या नगर क्षेत्र से फरार थे। जिनकी धरपकड हेतु थाना अयोध्या नगर पुलिस द्वारा तीन टीम गठित की गई थी । जिनके द्वारा महज 48 घंटो में आरोपीयों की पहचान कर विभिन्न स्थानो में दबिश देकर 4 आरोपियों को पकडा तथा घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद किया गया। 5 आरोपी में से एक आरोपी सूरज घटना फरार है। गिरफ्तार आरोपीयों पर पहले से लूट और मारपीट के प्रकरण है पंजीबद्ध ।