छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Uttar Pradesh News “मिशन शक्ति” चतुर्थ चरण नारी सशक्तिकरण अभियान थाना किसनपुर

रिपोर्टर रामदयाल निषाद फतेहपुर उत्तर प्रदेश  

अन्तर्गत कार्यवाही के अनुक्रम में समाज में नारी सुरक्षा व सम्मान एवं नारी स्वावलंबन हेतु जनपद के थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में कुल 49 टीम महिला पुलिसकर्मी (शक्ति दीदी) व पुरूष पुलिसकर्मियों को शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में भेज कर विभिन्न स्कूल/कालेज, दुर्गा पण्डालो एवं गांवों में चौपाल लगाकर महिलाओं/बालिकाओं को 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा तथा थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण से संबंधित उ0प्र0 शासन की विभिन्न योजनाओं व प्राथमिकताओ के सम्बन्ध में भी जानकारी देकर जागरूकता संबंधी पंपलेट वितरित किया गया । इसी क्रम में जनपद के विभिन्न थानों की एन्टी रोमियो टीम द्वारा प्रमुख चौराहो एवं भीड-भाड वाले स्थानो एवं विद्यालय व कालेजो के आस-पास चेकिंग कर मनचलों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत अभियान चलाया गया तथा आज बाल विवाह मुक्त प्रदेश अभियान के सम्बन्ध में विद्यालयो में जाकर बालिकाओं को जागरूक करते हुए सभी को बाल विवाह से मुक्त भारत की शपथ दिलायी गयी ।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button