छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

Chhattisgarh News कलेक्टर ने स्वीप समिति की बैठक लेकर मतदाता जागरूकता गतिविधियों की समीक्षा

 जिले में नागरिकों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने विभिन्न आयोजन करने के निर्देश दिए

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़

जांजगीर-चांपा 17 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी निर्देशन में जिले में आगामी विधानसभा चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए और मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।कलेक्टर की अध्यक्षता में आज स्वीप समिति, प्रोफेसर नोडल ऑफिसर तथा कैम्पस एम्बेसडर्स की मतदाता जागरूकता समीक्षा बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सभी की सहभागिता से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है। मतदाताओं को मतदान के दिन कोई भी मतदाता वोट करने से वंचित न रहे इसके लिए एनसीसी, एनएसएस के विद्यार्थी प्रेरित करें।कलेक्टर ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के निर्देश दिए ।जिसमें मतदान प्रक्रिया पर पंचायत का आयोजन, नगर के सुगत चौक चौराहों पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन, छात्र-छात्रओं को मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से उनके अधिकार और कर्तव्यों के बारे में जागरूक करना, महाविद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों के बीच निर्वाचन संवाद आयोजित करके लोकतंत्र के महत्व एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता कराने, नुक्कड़, नाटक आयोजित कर पूरी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए जागरूक करने के निर्देश दिए।
बैठक मे कलेक्टर ने आगामी दिनों में शिवरीनारायण महानदी तट, चांपा स्थित हसदेव तट डोंगाघाट के समीप तथा चांपा के रामबांधा तालाब व जांजगीर के भीमा तालाब दीपदान के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने एवं नगर पालिका एवं ब्लाक मुख्यालयों में विभिन्न शिक्षा संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा सांयकालीन कैण्डल मार्च आयोजित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आगामी 02 नवम्बर को प्रत्येक शासकीय, अशासकीय तथा शिक्षा महाविद्यालय एवं डाईट, पालिटेक्निक, आईआईएचटी तथा कृषि महाविद्यालय में स्वीप से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रम यथा भाषण, रंगोली, चित्रकला, अतिथि व्यख्यान, नुक्कड़ नाटक इत्यादि संस्था स्तर पर आयोजित किया जावेगा तथा इनकी जिला स्तरीय प्रतियोगिता शासकीय टीसीएल पीजी कॉलेज जांजगीर में आगामी 06 नवम्बर 2023 को आयोजित किया जाकर उन्हें जिला प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जावेगा। कलेक्टर ने युवा कैम्पस एम्बेसडर्स को सोशल मीडिया के माध्यम से भी मतदाता जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाने कहा। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस.पी. वैद्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.के.खुंटे, संयुक्त कलेक्टर एवं जिला स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. आराध्या राहुल कुमार, सहायक जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्रो. बी.के. पटेल, टी.पी. भावे, भारती वर्मा, डॉ. ईश्वरी सूर्यवंशी एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button