Chhattisgarh News विधानसभा आम निर्वाचन-2023 संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत 15 अक्टूबर तक कुल 18204 बनर, पोस्टर और वॉल राइटिंग हटाए गए
इनमें 12 हजार 511 सार्वजनिक संपत्ति और 5 हजार 693 निजी संपत्ति शामिल एसएसटी एवं एफएसटी टीम द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
जांजगीर-चांपा 16 अक्टूबर 2023/ विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी होते ही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिले में संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत सार्वजनिक और निजी संपत्तियों से वॉल राइटिंग, पोस्टर और बैनर हटाने की कार्यवाही की गई। जिले में सार्वजनिक एवं निजी संपत्तियों से 15 अक्टूबर तक कुल 18 हजार 204 प्रचार सामग्रियां हटाई गई हैं। सार्वजनिक संपत्तियों से संबंधित 12 हजार 511 और निजी संपत्तियों से संबंधित 5 हजार 693 प्रकरणों पर कार्यवाही की गई है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में विधानसभा निर्वाचन 2023 के स्वतंत्र, पारदर्शी एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए प्रतिदिन उड़नदस्ता दलों द्वारा 24 घंटे क्षेत्र की निगरानी की जा रही है।
इसी कड़ी में विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान अवैध शराब परिवहन, नगदी राशि एवं अन्य वस्तुओं पर निगरानी के लिए गठित एसएसटी एवं एफएसटी दल द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। उड़न दस्ता टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान पामगढ़ के अंबेडकर चौक पर दो अलग अलग वाहनों से झंडा पम्पलेट जब्त किया है। दोनों वाहनों को सामग्री समेत जब्त कर थाना को सुपुर्द किया है। नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पामगढ़ से अकलतरा जा रही गाड़ी में राजनैतिक पार्टी का झंडा लगा हुआ था और गाड़ी के अंदर भी 125 नग झंडा, दूसरे वाहन से राजनैतिक पार्टी के लगभग 500 पाम्पलेट जब्त किया है। इसके साथ ही जिला मुख्यालय जांजगीर के कलेक्ट्रेट चौक में रविवार की शाम को आकस्मिक चेकिंग में करीब 2000 नग कलर पाम्पलेट उड़नदस्ता दल द्वारा जब्त कर थाने के सुपुर्द किया गया। संबंधितों के पास वैध दस्तावेज प्राप्त नहीं के कारण जब्ती की कार्यवाही की गई है। इसके साथ ही शहर के कई स्थानों पर अलग अलग टीम लगातार शहर से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी ले रहे है। गाड़ियों से हूटर, नाम पट्टिका को मौके से ही हटाया जा रहा है।