छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Chhattisgarh News मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) अंतर्गत नवविवाहिता वधुओं का किया गया सम्मान शत प्रतिशत मतदान के लिए दिलायी गयी शपथ

रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़

जांजगीर चांपा 16 अक्टूबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में महिला मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप योजना अंतर्गत मतदान केन्द्रों में नवविवाहिता वधु सम्मान कार्यक्रम एवं विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों ग्राम खिसोरा और ग्राम कचंदा में मतदाता जागरूकता के तहत नवविवाहिता वधु सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ समस्त दिव्यांगजनों, युवा मतदाता, थर्ड जेंडर के मतदान में सक्रीय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में नवविवाहिता वधु सहित उपस्थित सभी मतदाताओं को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, जाति, वर्ग,समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई। इसी प्रकार मतदाता जागरूकता अभियान जी आर डी कॉलेज पामगढ़ में स्लोगन व शपथ दिलाकर, पामगढ़ में शासकीय प्राथमिक विद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर और प्राथमिक विद्यालय गोधना के छात्रों द्वारा रंगोली के माध्यम से, खोरसी में स्कूली छात्राओं द्वारा रैली के माध्यम से, तालदेवरी में ग्रामीणों द्वारा रैली के माध्यम से और ग्राम पंचायत सोनादह में बैनर पोस्टर के साथ रैली का आयोजन कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button