अपराधछत्तीसगढ़

Chhattisgarh News लखनपुर नगर पंचायत के 3 वार्डों में घुसा 11 हाथियों का दल, खदेडऩे सडक़ पर निकले लोग

रिपोर्टर आमोद तिवारी अंबिकापुर छत्तीसगढ़

सरगुजा संभाग में वर्षभर हाथियों की आवाजाही जारी रहती है। पिछले 1 महीने से 11 हाथी हाथी सरगुजा जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र में उत्पात मचा रहे थे। इस दौरान हाथियों ने एक युवक को भी मार डाला था। इसी बीच शनिवार की सुबह करीब 6 बजे उदयपुर से निकलकर हाथियों का दल लखनपुर नगर पंचायत के 3 वार्डों में पहुंच गया। यह देख वार्डवासियों के बीच हडक़ंप मच गया। लोग अपने-अपने घरों से निकल गए और हो-हल्ला कर हाथियों को खदेड़ा। वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। आज शनिवार की सुबह लखनपुर नगर पंचायत में 11 हाथियों का दल घुस आया। यह देख लोग दहशत में आ गए । लोग अपने-अपने घरों से निकलकर हो-हल्ला करने लगे।हाथी वार्ड क्रमांक-1, 2 व 15 में काफी देर तक घूमते रहे। इस दौरान लोगों ने शोर मचाकर उन्हें वार्डों से दूर किया। वहीं सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को हाथियों से दूर रहने की समझाइश दी।वन विभाग की टीम द्वारा हाथियों को रिहायशी इलाके से दूर जंगल की ओर खदेड़ा गया। हाथियों से किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।1 महीने तक उदयपुर में मचाया उत्पात
11 हाथियों के दल ने पिछले 1 महीने से ज्यादा समय तक उदयपुर वन परिक्षेत्र में उत्पात मचाया था। कई बार हाथियों के उदयपुर-केदमा मार्ग पर आ जाने से आवागमन बंद करना पड़ा था।15 दिन पूर्व हाथियों ने एक युवक को उस वक्त कुचलकर मार डाला था जब वह देर रात उन्हें खदेडऩे निकला था। फिलहाल हाथियों का दल लखनपुर वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button